आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए सस्ते मकान वाली नीतियां बनाएं राज्य: केंद्र
|नई दिल्ली
देश में आर्थिक रूप से कमजोर तबकों और कम आय वाले समूहों के लिए सस्ते मकान की परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में केंद्र जल्द ही राज्य सरकारों के साथ बातचीत करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने राज्यों से सस्ते मकानों के संबंध में ऐसी नीतियां बनाने को कहा है जिसमें सस्ते मकानों के निर्माण को प्रभावित करने वाले मुद्दों का व्यापक ढंग से समाधान हो।
देश में आर्थिक रूप से कमजोर तबकों और कम आय वाले समूहों के लिए सस्ते मकान की परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में केंद्र जल्द ही राज्य सरकारों के साथ बातचीत करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय ने राज्यों से सस्ते मकानों के संबंध में ऐसी नीतियां बनाने को कहा है जिसमें सस्ते मकानों के निर्माण को प्रभावित करने वाले मुद्दों का व्यापक ढंग से समाधान हो।
आगामी 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली एक राष्ट्रीय कार्यशाला ‘आदर्श राज्य शहरी आवास नीति: सभी के लिए मकान की निर्णायक रूपरेखा’ में सस्ते मकानों के लिए 10 राज्यों द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के संबंध में इन राज्यों के अनुभवों पर चर्चा की जाएगी।
एक ओर तेलंगाना सरकार ने सिंगापुर के मॉडल को प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव किया है दो दूसरी ओर इसके पड़ोसी आंध्र प्रदेश ने आर्थिक रूप से कमजोर तबकों एवं कम आय वाले समूहों के लिए सस्ते मकानों को प्रोत्साहन देने के कई उपायों के प्रस्ताव किए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।