आरोपी सिपाही पकड़ से बाहर
|प्रस, नोएडा : सेक्टर-99 में सर्विस बेल्ट से महिला और उसके बेटे की पिटाई के आरोपी सिपाही को तीन दिन बाद भी पुलिस खोज नहीं पाई है। मामले में गाजियाबाद के एसएसपी को विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है। इस संबंध में सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर वेदव्रत उपाध्याय परिवार के साथ सेक्टर-99 में रहते हैं। मंगलवार शाम को उनके बेटे का सिपाही हरिओम के बेटे से झगड़ा हो गया। इस पर सिपाही ने पहले वेदव्रत के बेटे और बाद में उनकी पत्नी रेखा को बेल्ट से पीटा। एसओ सेक्टर-39 जहीर खान ने बताया कि आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।